पीएम मोदी आज 20 जून को बिहार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सिवान दौरे से पहले सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सारण जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया है. यह कार्रवाई सिवान से सटे सारण जिले के बाउंड्री एरिया में गुरुवार को दो चरणों में की गयी, जिसमें दर्जनों अवैध भट्ठियों को ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में शराब और जावा गुड़ बरामद किया गया.
पहले चरण में इन जगहों पर हुई छापेमारी…
रिवीलगंज थाना अंतर्गत दिलीया रहीमपुर दियारा, जानपुर दियारा, अड्डा नंबर 2, मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मीरा मुशहरी, करिंगा मुशहरी, चचौड़ा चंवर जाटूआ, नगर थाना अंतर्गत, बड़ी तेलपा, बिचली तेलपा, आदि में करीब 12 भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 45000 किलोग्राम जावा गुड़ विनष्ट कर 90 लीटर चूलाई शराब बरामद किया.
तीन आरोपी गिरफ्तार, ड्रोन से की गयी कार्रवाई
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा दो मोटर साइकिल भी जब्त किया गया . साथ ही अन्य दो नामजद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज किया गया. इस पूरी कारवाई में दो ड्रोन का भी उपयोग किया गया.
दूसरे चरण में यहां हुई छापेमारी…
उत्पाद विभाग की दूसरी टीम ने आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 दिनेश कुमार पासवान, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 मनोज कुमार यादव एवं उप निरीक्षक सारण सदर हेमा के साथ आबकारी बलिया , मद्यनिशेध एवं उत्पाद विभाग सारण बिहार की संयुक्त टीम के द्वारा थाना रेवती अन्तर्गत गांव भाखर , ग्राम रेवती एवं थाना बैरिया अंतर्गत ईंट भट्ठा इब्राहिमाबाद में दबिश दी गई, दबिश के दौरान 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी एवं तीन सौ किलो लहन नष्ट की गयी. एक अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी.