प्रतिनिधि,हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के सीवान आंदर मुख्य सड़क पर मंगलवार को दिनदहाड़े एक बाइक सवार से अपराधियों ने हथियार दिखा कर दो लाख रुपये की लूट कर लिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदर थाना के मदिसलापुर निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार सिंह को सुबह लगभग 10.30 बजे सीवान से अपने घर अकेले बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान उनका पीछा करके दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक करके हुसैनगंज थाना से आधा किलोमीटर उत्तर दिशा में जेपी ट्रेनिंग सेंटर के पास कट्टे का भय दिखा कर उनसे दो लाख लूट लिए. पीड़ित अपना घर बनवाने के लिए सीवान से 2 लाख रुपये लेकर जा रहा था. अपराधियों ने नकद के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम भी छीन लिए. पीड़ित व्यक्ति स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपराधियों को धर पकड़ के लिए गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दिए है. सड़क पर अपराधियों द्वारा बार बार घटना को अंजाम देने को लेकर राहगीरों में दहशत व्याप्त है. मंदरौली में सर्पदंश से छह वर्षीय बच्चे की मौत प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के मंदरौली गांव में मंगलवार की सुबह सर्पदंश से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.मृतक मंदरौली निवासी सद्दाम हुसैन का छह वर्षीय पुत्र महफूज आलम है.मंगलवार की सुबह बच्चों के साथ मृत महफूज दरवाजे पर खेल रहा था. तभी सांप ने डस लिया. परिजन इलाज के लिए सीएचसी हसनपुरा ले गए. जहां एंटीवेनम इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने पर चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन बदहवास जब सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां भी एंटीवेनम इंजेक्शन नहीं मिला.परिजन निजी अस्पताल में भर्ती कराया. तभी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है