26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : आयुष्मान भारत योजना में सारण राज्य में अव्वल

सारण जिले ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. राज्यस्तरीय रैंकिंग में जिले को 80.9 प्रतिशत अंक मिले हैं, जो स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती और प्रशासन की सक्रियता का परिणाम है.

छपरा

. सारण जिले ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. राज्यस्तरीय रैंकिंग में जिले को 80.9 प्रतिशत अंक मिले हैं, जो स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती और प्रशासन की सक्रियता का परिणाम है. यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गर्व की बात है बल्कि अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार रैंकिंग के लिए जिन मापदंडों को आधार बनाया गया, उनमें आयुष्मान कार्ड निर्माण, लाभार्थियों की पहचान, उपचार की संख्या, निजी अस्पतालों की सूचीबद्धता और फॉलोअप सेवाएं शामिल थीं. इन सभी बिंदुओं पर सारण का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है. विशेष रूप से निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना से जोड़ने के मामले में सारण जिले ने बेहतरीन कार्य किया है. इस वर्ष जिले में चार नए निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जिससे पटना के बाद सारण राज्य में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसके अतिरिक्त, मौजूदा वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक 130 मरीजों का इलाज भी सारण में इसी योजना के तहत किया गया, जो योजना की सफलता को दर्शाता है. इस सफलता के पीछे जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और योजनाओं के समन्वयन में लगी टीम की मेहनत है. जिलाधिकारी अमन समीर, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीपीएम अरविंद कुमार, प्रभारी जिला समन्वयक अभिनय कुमार, बीएचएम और प्रखंडस्तरीय चिकित्सा पदाधिकारियों की टीम ने बेहतर तालमेल से योजना को जमीनी स्तर तक पहुंचाया. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कुल 27 लाख 61 हजार 472 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से अब तक 12 लाख 89 हजार 488 कार्ड बनाये जा चुके हैं. प्रभारी समन्वयक अभिनय कुमार ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक योग्य परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मुहैया कराया जाता है. सूचीबद्ध अस्पतालों में यह सुविधा बिना अग्रिम भुगतान के उपलब्ध होती है. यह उपलब्धि दिखाती है कि सारण जिले में योजना का प्रभावी रूप से संचालन हो रहा है और लाभार्थियों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है.

कार्ड बनवाने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

-प्ले स्टोर आयुष्मान एप डाउनलोड करें

-बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम ढूंढ़ें.

-आधार इ-केवासी कर अपना डिटेल्स भरें.

-एप खोलने पर एनएचए की प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार कर भाषा चुनें.

-ओटीपी व कैप्चा डालकर लॉगिन करें.

-लाभार्थी को फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा सत्यापित किया जायेगा.

-इसके बाद योजना, राज्य व स्कीम का चयन कर आवश्यक विवरण भरें.

-सभी जानकारी सत्यापित होने के बाद आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel