मुजफ्फरपुर. सारण जिले के एक युवती के साथ नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. अब आरोपित वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. अहियापुर थाने में दो युवकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार राेहन कुमार ने बताया कि सारण जिले के महिला थाने से युवती का बयान आया था. वहां से जीरो एफआइआर करके आवेदन भेजा गया था. दोनों आरोपित अहियापुर थाने के जीरोमाइल के हैं. केस दर्ज कर एक महिला दारोगा को केस का आइओ बनाया गया है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी. थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 33 साल की युवती मूल रूप से सीवान जिले की रहने वाली है. वह अपने मामा के पास सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में रहती है. उसने पुलिस को बताया कि छपरा से मुजफ्फरपुर से बस से उसे खरीदारी करने आना था. इसी क्रम में एक युवक उसके बगल वाले सीट पर आकर बैठ गया. उसने कहा कि कोई काम करती हो. उसने बताया कि वह पढ़ाई के साथ प्राइवेट काम करती है. उसने कहा कि मेरे जीजा तुम्हें नागपुूर में अच्छी नौकरी लगा देंगे. वह उसके झांसा में आ गयी. उसने अपना नाम प्रवीण शंकर बताया. वह अहियापुर चौक के एक विवाह भवन के पास रहता था. वह उसके झांसा में आकर उसके साथ विवाह भवन पहुंची. वहां पर काम के संबंध में बातचीत हुई. उसने जीजा से मिलवाया. उन्होंने नागपुर में काम दिलाने की बात कही. इसी दौरान नाश्ता करने के लिए दोनों जिद करने लगे. मिठाई और कोल्ड ड्रिंक पीते ही उसे नशा जैसा महसूस होने लगा. इसके बाद दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस दौरान वीडियो भी बना लिया. धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा. वह लोक लाज के भय से बस पकड़ कर छपरा आ गयी. काफी दिनों तक इस घटना को किसी को नहीं बताया. लेकिन मेरे मामा जी ने बार-बार पूछा तो उसने सब कुछ बता दिया. इसके बाद सारण महिला थाने में बयान दर्ज हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है