सोनपुर. सोनपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंच सरपंच संघ द्वारा ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के अधिकारों में कटौती के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ ओरमा मोदी को सौंपा गया. धरना-प्रदर्शन में सरपंच संघ के अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम कचहरी की स्थापना के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो रही है. इसके परिणामस्वरूप पंचायत प्रतिनिधि कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, जैसे अनुदान की कमी और बैठने की उचित व्यवस्था न होना. उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों से इन समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार से कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मुखिया के अधिकारों में भी कटौती की गयी है, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों में असंतोष बढ़ा है. भरत सिंह ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम पंचायत प्रतिनिधि सरकार से पूछेंगे. धरने में सरपंच, उपसरपंच और अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे और राज्य सरकार से अपनी मांगों की त्वरित पूर्ति की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है