25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सर्वजीत ओझा को पुनः सारण जिला का लोक अभियोजक बनने पर लोगों ने दी बधाई

Saran News : भाजपा के सक्रिय नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वजीत ओझा को पुनः सारण जिला का लोक अभियोजक नियुक्त किये जाने पर क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है.

छपरा. भाजपा के सक्रिय नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वजीत ओझा को पुनः सारण जिला का लोक अभियोजक नियुक्त किये जाने पर क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है। शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के वकालत खाने में अधिवक्ताओं ने उन्हें अंग वस्त्र, माला एवं मिठाई देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि ओझा के लोक अभियोजक बनने से आम जनता में खुशी व्याप्त है. वे सहज और सुलभ व्यक्ति हैं, ऐसे योग्य व्यक्ति के चयन के लिए राज्य सरकार को बधाई दी जानी चाहिए. पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि अधिवक्ता ओझा जरूरतमंदों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे. धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि श्री ओझा भाजपा में 20 वर्षों से अधिक समय से सक्रिय हैं. पार्टी के चुनाव सेल के जिला संयोजक अधिवक्ता मनोज सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने इस नियुक्ति पर खुशी जतायी. अधिवक्ता संघ के कई वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे, जिनमें आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता शम्भूकमलाकर मिश्र, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि ई. सत्येंद्र सिंह, सत्यानंद सिंह, मदन कुमार सिंह, शांतनु कुमार, अभय सिंह, सुशील सिंह, ओम शरण, अक्षय नारायण सिंह (प्रेम सिंह), अखिलेश्वर सिंह, मणिकांत सिंह, बजरंगी प्रसाद सिंह, कौशल सिंह, जीव नंदन शर्मा, पवन श्रीवास्तव, दुर्गेश प्रकाश बिहारी, प्रकाश रंजन निक्कू, बिक्की श्रीवास्तव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel