छपरा. इनर व्हील क्लब ऑफ सारण की अध्यक्ष शिल्पी कुमारी ने शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है. शनिवार को उन्होंने 44 नंबर ढाला के पास स्थित हुस्से छपरा प्राथमिक विद्यालय के बगल में पीपल के पेड़ के नीचे पढ़ने वाले बच्चों के बीच 20 स्कूल बैग वितरित किये. यह पहल उन बच्चों के लिए थी, जो बेहद गरीब और असहाय हैं तथा खुले आसमान के नीचे नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इन बच्चों को शिक्षा देने का बीड़ा प्रख्यात क्लासिकल डांसर कुमारी अनीशा, ममता कुमारी और अन्य सहयोगियों ने उठाया है. वे अपने खाली समय में इन बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाकर समाज में शिक्षा की अलख जगा रही हैं. इनका निःस्वार्थ सेवा भाव और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की चिंता समाज के लिए एक मिसाल है. बच्चों में से कई के पास फटे पुराने बैग थे या बैग ही नहीं थे, ऐसे में यह सहयोग न केवल उन्हें शैक्षणिक सामग्री से सशक्त करेगा, बल्कि नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई के प्रति उनका लगाव भी बढ़ायेगा. इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ सारण की अध्यक्ष शिल्पी कुमारी ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संसाधनों के अभाव में कोई बच्चा इससे वंचित न हो. इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर लगता है कि हमारा छोटा सा प्रयास सार्थक हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है