दिघवारा. थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत स्थित शर्मा टोला के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में 31 वर्षीय युवक विपुल कुमार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बाबू टोला निवासी संतोष सिंह के पुत्र विपुल कुमार के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विपुल कुमार शुक्रवार को किसी आवश्यक कार्य से शीतलपुर बाजार गया था और वापस लौटते समय शर्मा टोला के समीप स्कूटी से अनियंत्रित होकर वह एक विद्युत पोल से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफरल अस्पताल सोनपुर रेफर कर दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दरियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जैसे ही विपुल की मौत की खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. मां, पिता और अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था. शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए आसपास के लोग और पंचायत प्रतिनिधि उनके घर पहुंच रहे हैं.युवक था मिलनसार, इलाके में छाया शोक
मृतक विपुल कुमार को इलाके में एक मिलनसार और शांत स्वभाव के युवक के रूप में जाना जाता था। उसकी असामयिक मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. ग्रामीणों ने हादसे के लिए सड़क किनारे की खराब संरचना और अंधे मोड़ को भी जिम्मेदार ठहराया है और प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए उचित उपायों की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है