22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : कल से भरा जायेगा स्नातक सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म

Saran News : स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में 26 मई से भरा जायेगा.

छपरा. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में 26 मई से भरा जायेगा. विश्वविद्यालय के वेबसाइट तथा सभी कॉलेजों के नोटिसबोर्ड पर सूचना प्रकाशित कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच जून तक निर्धारित है. फॉर्म भरने का शुल्क 600 रुपये है. जो ऑनलाइन मोड में ही जमा होगा. फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर एक स्टूडेंट कॉर्नर बनाया गया है. छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसे डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का अंक पत्र, एडमिट कार्ड, पंजीयन प्रमाण पत्र आदि कागजातों की छाया प्रति के साथ संलग्न करते हुए कॉलेज में सम्बंधित विभाग में जाकर वेरीफाइ कराना होगा. बिना पंजीयन प्रमाण पत्र के फार्म स्वीकार नहीं होगा.परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी कॉलेजों में हेल्प डेस्क बनाये जाने का निर्देश भी दिया गया है. जहां से छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी. छात्रों को यदि फॉर्म ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरने में कोई परेशानी होगी तो वह अपने कॉलेज के विभाग में जाकर संपर्क कर सकते हैं. सभी कॉलेज के प्राचार्यों को भी इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी किया गया है.

छात्रों को परीक्षा पैटर्न की दी जा रही जानकारी

विदित हो स्नातक में सत्र 2023 से ही सीबीसीएस सिलेबस लागू किया जा चुका है. परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं को विभागवार बने हुए व्हाट्सएप ग्रुप पर निर्धारित अवधि में फॉर्म भर लेने की जानकारी दी जा रही है. ग्रीष्मावकाश में भी ऑनलाइन वर्ग संचालित कर छात्रों को परीक्षा पैटर्न की भी जानकारी दी जा रही है. सीबीसीएस के अंतर्गत कोर कोर्स के अलावा एडिशनल विषय की परीक्षा भी ली जायेगी. कुछ चैप्टर वेरिएशन भी किया गया है. वहीं परीक्षा के अंकों में भी बदलाव हुआ है. जिसकी पूरी जानकारी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायी जा रही है.

29 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल

परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह में परीक्षा आयोजित कराये जाने की तैयारी की जा रही है. पांच जून को परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत सात जून तक सभी कॉलेजों को परीक्षा फार्म का पूरा ब्यौरा विश्वविद्यालय में सबमिट करने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद दो से तीन दिनों तक परीक्षा फार्म का वेरीफिकेशन होगा. उसके उपरांत एडमिट कार्ड तैयार किया जायेगा. जुलाई के प्रथम सप्ताह में परीक्षा का शेड्यूल भी जारी होगा. इस परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकित करीब 29 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel