24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बकरीद पर सारण जिले में सुरक्षा चाक-चौबंद, करीब तीन हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

Saran News : मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्योहार बकरीद आज शनिवार से शुरू हो गया है. त्योहार को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

छपरा. मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्योहार बकरीद आज शनिवार से शुरू हो गया है. त्योहार को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस व प्रशासन सतर्क मोड में है.

जिले के 33 थाना क्षेत्रों में कुल 388 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी और पांच सौ से अधिक दंडाधिकारी ड्यूटी पर लगाये गये हैं. इसके अलावा 34 वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है.

हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती, सोशल मीडिया पर निगरानी

हर प्रमुख चौक-चौराहे और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. अफवाह, आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा रही है. सारण एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर देशविरोधी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपित ने बकरीद की बधाई के साथ भारत को इस्लामी राष्ट्र घोषित करने संबंधी टिप्पणी की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

सड़क से गली तक की जा रही है बाइक पेट्रोलिंग

सभी संवेदनशील क्षेत्रों में गहन पेट्रोलिंग, विशेषकर बाइक पेट्रोलिंग, सुनिश्चित की गयी है. प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी महत्वपूर्ण सूचना का त्वरित आदान-प्रदान करें और आसूचना संकलन पर विशेष बल दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel