इसुआपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रिक्त पड़े पंच एवं वार्ड सदस्य पदों पर आगामी पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गयी है. वीडीओ सह प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी वीना पानी ने बताया कि कुल पांच रिक्त पदों के लिए सात अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. वही समीक्षा 25 जून को व मतदान नौ जुलाई को और मतगणना 11 जुलाई को किया जायेगा. वही प्रखंड में रिक्त पड़े अगौथर सुंदर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में रिक्त पड़े वार्ड सदस्य का पद, लौवा पंचायत में रिक्त पड़े ग्राम कचहरी सदस्य पंच का पद 14 और 15 तथा केरवा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में ग्राम कचहरी सदस्य पंच का पद शामिल है. वही निपानिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 में रिक्त पड़ा वार्ड सदस्य के पद के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है