तरैया. थाना क्षेत्र के नारायणपुर बलुआ टोला में पूर्व के जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से महिला समेत सात घायल हो गये है. जबकि एक-दूसरे को आरोपित करते हुए 13 पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. एक पक्ष से घायल महिला के पति शर्मा राय ने एक प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें अखिलेश कुमार राय, प्रमोद राय, आनंद कुमार, चंपा देवी को आरोपित किया है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे नवनिर्मित मकान पर मिट्टी गिराने को लेकर मेरी पत्नी कांति देवी के साथ मारपीट कर घायल कर दिये. बचाने मेरे पुत्र इंद्रजीत कुमार व पुत्री काजल कुमारी गयी तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिये. वहीं दूसरे पक्ष के घायल परमा राय के द्वारा प्राथमिकी में अनरजीत राय, रणजीत कुमार, काजल कुमारी, कांति देवी, चंदा कुमारी, अमित कुमार, मनीष कुमार, शर्मा राय, देवंती देवी को आरोपित किया गया. उनका आरोप है कि पूर्व जमीनी विवाद को लेकर सभी लोगों ने मारपीट कर घायल कर सोने के चैन छीन लिये. पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.नशे में गाली-गलौज करने के विवाद में मारपीट
मशरक. खजुरी गांव मे दरवाजे पर आकर परोसी ने नशे की हालत मे गाली-गलौज करने के विवाद को लेकर मारपीट मे पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार मशरक सीएचसी में हुआ. घायलों में शामिल एक ही परिवार के खजुरी गांव निवासी सुनील पिता शिव माझी, उनकी पत्नी मुन्नी, भाई कमलेश, पितंबर, माता लाइची, अभिषेक माझी पिता कमलेश मांझी है. इस मामले मे सुनील मांझी द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमे कहा गया है कि तीन परोसी नशे की हालत मे दरवाजे पर आए और गाली-गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है