27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सारण में पांच दिनों की कार्रवाई में सॉल्वर गैंग के सात सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

Saran News : सॉल्वर गैंग की सक्रियता के बाद पुलिस भी काफी सख्ती दिखा रही है. अब तक जिले के कई प्रमुख थाना क्षेत्र में पुलिस टीम छापेमारी कर चुकी है.

Saran News : सारण में सॉल्वर गैंग की सक्रियता के बाद पुलिस भी काफी सख्ती दिखा रही है. अब तक जिले के कई प्रमुख थाना क्षेत्र में पुलिस टीम छापेमारी कर चुकी है. चार दिन पहले ही एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश डीएसपीराजकिशोर सिंह के नेतृत्व में एसआइटी व भगवान बाजार पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामजानकी मुहल्ला में छापेमारी कर मास्टरमाइंड उदय ओझा के सॉल्वर गैंग से जुड़े तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. वहीं शनिवार को भी इस गैंग के एक सदस्य की गिरफ्तारी हुई. रविवार को छापेमारी कर गैंग के तीन एन सदस्यों को नगरा से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पुरनाडीह का रविकेश कुमार, नगरा थाना के बन्नी गांव का रणधीर कुमार मिश्रा व रजनीश कुमार मिश्रा है. करीब पांच दिनों की कार्रवाई में पुलिस ने गैंग के सात सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का अंदेशा है कि यह गैंग काफी महीनों से सक्रिय है. जो पूर्व की कई परीक्षाओं में भी धांधली कर चुका है. इसकी भी जांच की जा रही है.

Saran News : बड़ी मात्रा में बरामद हो रहा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

वहीं आने वाली कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी यह गैंग बड़े स्तर पर सेटिंग कराने की फिराक में था. पुलिस गैंग के मास्टरमाइंड तक पहुंचाने के लिए भी लगातार दबिश बना रही है. इस समय कई कोचिंग संस्थानों को भी रडार पर रखा गया है. वहीं जिले में जिन जगहों पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र बनाया जाता है. उसके आसपास के कोचिंग संस्थानों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके पहले जिन सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है, उनके पास से पुलिस को बड़ी संख्या में नकल में उपयोग लाये जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुआ है. यह गैंग अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराता था. कोचिंग में बैठकर ही यह सीधे परीक्षा हॉल से प्रश्न पूछ कर उसका उत्तर डिवाइस के माध्यम से बताते थे. इसके लिए कोचिंग के कई शिक्षकों का भी सहयोग लिया जा रहा था. रविवार को भी नगरा से जिन गैंग मेंबर को पकड़ा गया. उनके पास से एक ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स, एक ब्लूटूथ डिवाइस, सात मोबाइल, दो बैंक पासबुक समेत 24 चेक बरामद हुए हैं. डीएसपी ने बताया कि यह सभी सक्रिय सदस्य है और उदय ओझा के संपर्क में हैं. कोचिंग संचालकों के साथ सांठ गांठ कर छात्रों से सेटिंग कर लेते है. कारवाई करने गयी टीम में नगरा थानाध्यक्ष विजय रंजन समेत अन्य पुलिस पाधिकारी शामिल थे.

Also Read : Saran News : कल से 10 केद्रों पर शुरू होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel