26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : छपरा सदर अस्पताल में कई मशीनें खराब, प्रभावित हो रही जांच

Saran News : सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. अस्पताल प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास तो कर रहा है, लेकिन जांच केंद्र की 84 में से 10 प्रमुख जांच सेवाएं पिछले कई दिनों से पूरी तरह बाधित हैं.

छपरा. सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. अस्पताल प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास तो कर रहा है, लेकिन जांच केंद्र की 84 में से 10 प्रमुख जांच सेवाएं पिछले कई दिनों से पूरी तरह बाधित हैं, जिससे इलाज के लिए आए मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार अस्पताल के जांच केंद्र में किडनी फंक्शन टेस्ट (केएफटी), लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी), यूरिया, यूरिक एसिड, एसजीपीटी, एसजीओटी, हीमोग्लोबिन, एएलपी, और टीपी जैसी महत्वपूर्ण जांच सेवाएं ठप पड़ी हैं. ये सभी जांच हाइटेक ऑटोमैटिक मशीन से की जाती थीं, जो कई दिनों से खराब पड़ी है.

छोटी मशीनों पर बढ़ा दबाव, मरीज हो रहे परेशान

मुख्य मशीन के खराब होने के कारण अब छोटी मशीनों पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है. इससे जांच की प्रक्रिया धीमी हो गयी है और मरीजों को समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है. अस्पताल प्रबंधन ने मशीन की मरम्मत के लिए पटना से टेक्नीशियन बुलाया था. मशीन कुछ समय के लिए ठीक भी हुई, लेकिन दोबारा खराब हो गयी.

निजी लैब का सहारा ले रहे मरीज

जांच सेवाएं बाधित होने के कारण मरीजों को मजबूरन निजी पैथोलॉजी लैब का रुख करना पड़ रहा है, जहां उन्हें जांच के लिए शुल्क चुकाना पड़ रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए यह अतिरिक्त बोझ बन गया है.

शुगर जांच में भी आ रही परेशानी

उक्त मशीन से शुगर की जांच भी की जाती थी. मशीन के खराब होने से अब यह जांच भी प्रभावित हो रही है. फिलहाल मरीजों की जांच ग्लूकोमीटर और छोटी मशीनों से की जा रही है, लेकिन इससे सुबह खाली पेट आने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही है. पहले उन्हें समय पर जांच सुविधा मिल जाती थी. इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि मशीन की खराबी की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही मशीन की मरम्मत कर जांच सेवाएं बहाल कर दी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel