सासाराम ऑफिस. हाजिरी नहीं बनाने वाले जिले के 639 शिक्षक, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने शोकॉज जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. इस संबंध में डीइओ मदन राय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रतिदिन सभी शिक्षकों को अपनी उपस्थिति इ-शिक्षा कोष पर दर्ज करनी है. लेकिन, जांच के दौरान पाया गया है कि 20 मार्च को सासाराम प्रखंड के 61, नौहट्टा के 34, नोखा के 50, करगहर के 35, चेनारी के 53, शिवसागर के 50, रोहतास के 30, नासरीगंज के 41, काराकाट के 34, बिक्रमगंज के 35, डेहरी के 37, दिनारा के 36, दावथ के 21, तिलौथू के 23, अकोढ़ीगोला के 29, राजपुर के 11, सूर्यपुरा के 16, कोचस के 21 व संझौली के 22 शिक्षकों ने इ-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज नहीं की है. इससे स्पष्ट होता है कि उक्त शिक्षकों द्वारा उपस्थिति दर्ज करने में स्वेच्छाचारिता बरती जा रही है, जो मान्य नहीं है. साथ ही यह प्रथम दृष्टया उपस्थिति में फर्जीवाड़े को भी प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग द्वारा कड़ी आपत्ति व्यक्त की गयी है. इस कृत्य को लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपना व अपने अधीनस्थ शिक्षकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. अगर दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो ऐसी स्थिति में यह माना जायेगा कि शिक्षक उक्त तिथि को स्कूल में अनुपस्थित थे, जिसे सेवा टूट मानते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है