तरैया. प्रखंड के तरैया बाजार स्थित विशाल प्रसिद्ध श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी शिवमंदिर को सावन के प्रथम दिन फूलों व दूधिया लाइटों से भव्य तरीके से सजाया गया. सावन के प्रथम दिन अहले सुबह से शिवमंदिरों व शिवालयों में हर- हर महादेव की जयघोष गूंजने लगेगा. श्रद्धालु जलाभिषेक करना शुरू करेंगे. तरैया बाजार शिव मंदिर, रामबाग रामेश्वर धाम घंटी बाबा मंदिर, शाहनेवाजपुर शिवमंदिर, गंडार शिवमंदिर, पोखरेड़ा शिवमंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में सावन के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ आज उमड़ेगी. तरैया शिव मंदिर के पुजारी संतोष बाबा ने बताया कि सावन मास के प्रथम दिन मध्य रात्रि से ही मंदिर के गर्भगृह को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया था. अहले सुबह से श्रद्धालु भक्तों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. घंटी बाबा मंदिर के पुजारी मुन्ना बाबा ने बताया कि सावन की प्रथम सोमवारी को श्रद्धालु शिव भक्तों की काफी भीड़ मंदिर में उमड़ेगी. तरैया के सैकड़ों श्रद्धालु भक्त प्रथम सोमवारी को घंटी बाबा मंदिर परिसर में पहली बार रामेश्वर धाम तथा तरैया शिव मंदिर की परिक्रमा कर पानापुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मथुरा धाम पवित्र गंगा जल लेने को निकलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है