23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : दिघवारा में स्थिति सामान्य, हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ

शंकरपुर रोड में सोमवार की रात दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद बुधवार को स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती नजर आयी. प्रशासन की सतर्कता और कड़ी कार्रवाई के चलते बाजार में फिर से रौनक लौट आयी है.

दिघवारा. शंकरपुर रोड में सोमवार की रात दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद बुधवार को स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती नजर आयी. प्रशासन की सतर्कता और कड़ी कार्रवाई के चलते बाजार में फिर से रौनक लौट आयी है. मंगलवार को डीएम अमन समीर और एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने जाकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों एवं स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया. सोनपुर एसडीएम को भी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा, जिससे इलाके में सुरक्षा का माहौल बना. मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को पूरे दिन शंकरपुर रोड का बाजार बंद रहा और सन्नाटा पसरा रहा. लोगों में दहशत के कारण ज्यादातर बुजुर्ग व युवा अपने घरों में दुबके रहे, जबकि महिलाएं घरों में ही नजर आयीं. आसपास के अन्य प्रखंडों के लोग आवश्यक सामान खरीदने बाजार आये. बुधवार को दुकानदारों ने दुकानें खोली और ग्राहकों की हल्की-फुल्की भीड़ दिखी. सरकारी स्कूलों में भी छात्रों की उपस्थिति बढ़ी, जिससे सामान्य जीवन पटरी पर लौटने की उम्मीद बढ़ी है. बुधवार को थाना परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें डीएम, एसएसपी सहित स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. बैठक में दोनों पक्षों के दस-दस प्रतिनिधियों को शामिल कर शांति कायम रखने के लिए चर्चा करने का निर्णय लिया गया. प्रबुद्ध लोगों ने अमन चैन बनाये रखने और समाज में सौहार्द कायम रखने का आह्वान किया. एसडीओ स्निग्धा नेहा ने भी बैठक में शांति बनाए रखने का संदेश दिया और कहा कि घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने साफ कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. मोहम्मद मुनीर, शबनम खातून, थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा समेत अन्य लोगों के बयानों के आधार पर थाने में तीन प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. इन मामलों में कुल 70 से अधिक नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस बनाया गया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर नामजद व्यक्तियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. पटना के पीरबहोर थाने में भी इस घटना के संबंध में लगभग 30 लोगों को नामजद किया गया है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें. शंकरपुर रोड इलाके में स्थिति सामान्य मारपीट की घटना से प्रभावित शंकरपुर रोड अब फिर से सामान्य होता दिख रहा है, लेकिन प्रशासन एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग की सतर्कता ही इस क्षेत्र में स्थायी शांति सुनिश्चित कर सकती है. पुलिस और प्रशासन लगातार इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्पर हैं. इस प्रकार, सोमवार की मारपीट से उपजी दहशत के बीच बुधवार को शांति बहाल होने लगी है, मगर प्रशासन ने सभी पक्षों को स्पष्ट कर दिया है कि कानून के आगे कोई नहीं बच सकता. सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और क्षेत्र में सामाजिक समरसता बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel