27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra News : एटीएम को गैस कटर से काटकर छह लाख 66 हजार रुपये उड़ाये

Chapra News : स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर बाजार कॉलेज रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटकर लूट लिया.

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर बाजार कॉलेज रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटकर लूट लिया. वारदात बुधवार देर रात लगभग एक बजे की बतायी जा रही है. बदमाश छह लाख 66 हजार रुपये लूटकर आसानी से फरार हो गये. घटना की जानकारी गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर डीआइजी नीलेश वर्मा, ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी, डीएसपी नरेश पासवान और थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. यह एटीएम बैंक शाखा से कुछ ही दूरी पर स्थित है और इसका संचालन एक थर्ड पार्टी कंपनी द्वारा किया जाता है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी और इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस एसएच-73 अमनौर-सोनहो रोड पर एटीएम स्थित है, उस रास्ते पर रातभर वाहनों की आवाजाही रहती है. इसके बावजूद अपराधियों ने निर्भीकता से पूरी वारदात को अंजाम दिया, जिससे स्थानीय लोग स्तब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel