सोनपुर. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से सोनपुर मंडल पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए सोनपुर मंडल में स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन और स्मार्ट कार्ड को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस दिशा में सोनपुर मंडल ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे रेलवे जोन में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. सोनपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरपुर जंक्शन ने प्रति टर्मिनल लेन-देन दर में प्रभावशाली वृद्धि के साथ सबसे अधिक एटीवीएम टिकट बिक्री दर्ज की है. डिजिटल टिकटिंग में लगातार वृद्धि से यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में मंडल की प्रतिबद्धता साफ झलकती है.
जागरूकता अभियान से मिली सफलता
मंडल की इस सफलता के पीछे सुनियोजित जागरूकता अभियान की बड़ी भूमिका रही है. स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया अभियान, नियमित घोषणाओं और सुविधाकर्ताओं की तैनाती जैसे प्रयासों ने एटीवीएम के प्रति यात्रियों की रुचि को बढ़ाया है. हर एटीवीएम मशीन पर सुविधाकर्ता की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है, जो यात्रियों की सहायता करते हैं.स्मार्ट कार्ड बेचने में भी अव्वल
पूर्व मध्य रेलवे में सबसे अधिक एटीवीएम स्मार्ट कार्ड बेचने का गौरव भी सोनपुर मंडल को प्राप्त हुआ है. “रहो स्मार्ट, बनाओ एटीवीएम स्मार्ट कार्ड” पहल के तहत डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा दिया गया है. प्रतिष्ठित यात्रियों द्वारा भी स्मार्ट कार्ड को अपनाया गया है. मंडल में कुल 28 एटीवीएम मशीनें सक्रिय हैं. इनमें से मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया, बरौनी, दलसिंहसराय और सोनपुर स्टेशनों पर मशीनें लगाई गयी हैं. इन मशीनों से यात्री बिना कतार के अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं. एटीवीएम से टिकट लेने के लिए यात्री स्मार्ट कार्ड या यूपीआई क्यूआर कोड का उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ ऐप के जरिए भी टिकट लेना संभव है. इन मशीनों से यात्री बिना कतार के अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं. एटीवीएम से टिकट लेने के लिए यात्री स्मार्ट कार्ड या यूपीआइ क्यूआर कोड का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ ऐप के जरिए भी टिकट लेना संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है