24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सोनपुर को मल्टी-मॉडल प्लेस के रूप में किया जायेगा विकसित

Saran News : जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में मंगलवार को सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में मंगलवार को सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकरण कार्यालय में हुई, जिसमें क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सोनपुर आयोजना क्षेत्र के संभावित विस्तार को ध्यान में रखते हुए सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर, परसा और गड़खा के अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अगले दो दिनों के भीतर अपने-अपने क्षेत्रों की सभी सरकारी भूमि की विस्तृत विवरणी तैयार कर चयनित कंसल्टेंट को उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को जलापूर्ति योजना, ट्यूबवेल, चापाकल से संबंधित विवरण, जबकि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा पूर्वी को विद्युत नेटवर्क और डिमांड-आपूर्ति से जुड़े सभी दस्तावेज जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया.

तैयार होगी विस्तृत कार्य योजना

सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर, परसा एवं गड़खा क्षेत्रों में आंतरिक सड़कों को कम से कम छह लेन में विस्तारित करने के लिए कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सोनपुर एवं सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को सुव्यवस्थित स्थलों का चयन कर कार्य योजना बनाने तथा प्रस्ताव सौंपने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिना अनुमति किसी भी खाली भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य न हो. अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर तथा सभी अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित निगरानी सुनिश्चित करेंगे ताकि सरकारी या खाली भूमि पर अवैध कब्जा या निर्माण न हो सके. बैठक के दौरान सोनपुर आयोजना क्षेत्र के पांचवें चरण के अंतर्गत इसे मल्टी-मॉडल प्लेस के रूप में विकसित करने की दिशा में भी योजनाएं बनाई गयीं. इसके अंतर्गत कोचिंग हब का निर्माण, एयरपोर्ट तक छह या आठ लेन संपर्क पथ, गंडक पाथवे सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन सभी योजनाओं को ड्राफ्ट प्रस्ताव के रूप में तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाये. इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर व सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर, परसा, गड़खा सहित चयनित कंसल्टेंट और उनकी पूरी टीम मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel