प्रतिनिधि, छपरा. यात्रियों की भीड़ और गर्मी के मौसम में बढ़ती यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने आनंद विहार टर्मिनस और मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी संख्या 04030/04029 के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया है. यह गाड़ी औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा मार्ग से होकर चलायी जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 04030 अब आठ जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलायी जायेगी. वहीं, वापसी में मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04029 को नौ जुलाई 2025 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलाया जायेगा. ये गाड़ियां कुल 15 फेरों तक चलायी जायेंगी.
गाड़ी संख्या 04030 आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 09:00 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं मुरादाबाद 12:00, बरेली जंक्शन 13:32, शाहजहांपुर 14:35, लखनऊ जंक्शन 17:45, सुल्तानपुर 19:35, जौनपुर सिटी 20:52, जौनपुर जंक्शन 21:15, औड़िहार 22:15, गाजीपुर सिटी 23:00, बलिया 23:55 और सुरेमनपुर 00:28 बजे दूसरे दिन, छपरा 01:30, सोनपुर 02:40, हाजीपुर 02:55 और मुजफ्फरपुर 04:30 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 04029 मुजफ्फरपुर से सुबह 06:15 बजे प्रस्थान करेगी और हाजीपुर 07:20, सोनपुर 07:32, छपरा – 09:45, सुरेमनपुर 10:06, बलिया 10:55, गाजीपुर सिटी 12:25, औड़िहार 13:10, जौनपुर जंक्शन 14:50, जौनपुर सिटी 15:10, सुल्तानपुर 16:30, लखनऊ जंक्शन 18:40, शाहजहांपुर 21:30, बरेली 22:35, मुरादाबाद 00:23 दूसरे दिन, आनंद विहार टर्मिनस आगमन 03:10 पहुंचेगी. इस गाड़ी में कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें आठ साधारण द्वितीय श्रेणी, 11 स्लीपर क्लास और दो एसएलआर कोच शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी