24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : अपराध नियंत्रण व चुनावी तैयारी को लेकर एसएसपी ने की क्राइम मीटिंग

Saran News : जिले में अपराध नियंत्रण एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शनिवार को एसएसपी डॉ कुमार आशीष की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी.

छपरा. जिले में अपराध नियंत्रण एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शनिवार को एसएसपी डॉ कुमार आशीष की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. इस दौरान जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान एसएसपी ने थाना स्तर पर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और विभिन्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गश्ती को अनिवार्य करने और उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय गश्ती अत्यंत आवश्यक है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

आगामी चुनाव को लेकर दिए कई अहम निर्देश

एसएसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में सक्रिय एवं कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करें. ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करें.

शराब और बालू तस्करी पर कसे शिकंजा

चुनाव के दौरान शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों, खासकर नदी व अन्य संवेदनशील मार्गों पर नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाये. साथ ही बालू माफियाओं की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जाए और अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाये. एसएसपी ने सोशल मीडिया की निगरानी को लेकर भी अधिकारियों को सतर्क किया. उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में अफवाह फैलाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर विशेष नजर रखी जाये. ऐसे तत्वों के विरुद्ध आइटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए.वही मीटिंग के अंत में एसएसपी ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो सकती. थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जन संवाद करें, स्थानीय लोगों से जानकारी लें और पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel