24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra News : छपरा में राज्यस्तरीय योग उत्सव शुरू, बिहार के 34 जिलों से पहुंचे 525 प्रतिभागी

शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को भारत स्काउट और गाइड, बिहार राज्य के तत्वावधान में राज्य स्तरीय योगा उत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ.

छपरा. शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को भारत स्काउट और गाइड, बिहार राज्य के तत्वावधान में राज्य स्तरीय योगा उत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्काउट-गाइड दल की सलामी ली और कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया.

उद्घाटन समारोह में छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान परिषद सदस्य इ सच्चिदानंद राय, भारत स्काउट गाइड के राज्य सभापति उदय प्रसाद सिंह, राज्य सचिव श्रीनिवास, राज्य आयुक्त अवधेश, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन एवं उपाध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह, जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज, गाइड रीतिका सिंह एवं विकास कुमार जैसे विशिष्ट व्यक्तित्वों ने भाग लिया.

मुख्य अतिथि ने की स्काउट-गाइड की सराहना, फंड देने की घोषणा

मुख्य अतिथि मोतीलाल प्रसाद ने स्काउट और गाइड संगठन को अनुशासन, सेवा और नेतृत्व का सशक्त माध्यम बताते हुए इसके कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से युवाओं में चरित्र निर्माण, समाज सेवा और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. उन्होंने संगठन को उचित सरकारी फंड मुहैया कराने की घोषणा भी की. इस अवसर पर स्काउट-गाइड प्रतिभागियों ने विभिन्न जिलों की सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सीपीएस के छात्रों द्वारा प्रस्तुत बैंड मार्च ने पूरे आयोजन में उत्साह का संचार कर दिया और आगंतुकों का विशेष स्वागत किया.

34 जिलों से पहुंचे प्रतिनिधि, 525 की संख्या ने बढ़ाया गौरव

इस राज्य स्तरीय योगा उत्सव में बिहार के 34 जिलों से आये कुल 525 स्काउट और गाइड प्रतिभागियों की भागीदारी ने आयोजन को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बना दिया. पूरे आयोजन में अनुशासन, संगठन और समर्पण की मिसाल देखने को मिली. कार्यक्रम की शुरुआत में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का हृदय से अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल स्काउटिंग को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी के भीतर सेवा और नेतृत्व के मूल्यों का भी विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel