25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बीते एक वर्ष में बालू माफियाओं के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई : एसएसपी

Saran News : वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान में बीते साल मई 2024 से इस वर्ष मई 2025 तक पुलिस ने काफी सफलता हासिल की है.

छपरा. वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान में बीते साल मई 2024 से इस वर्ष मई 2025 तक पुलिस ने काफी सफलता हासिल की है. वरीय एसपी ने बताया कि इस एक वर्ष की अवधि में सारण पुलिस ने न सिर्फ बालू माफिया के जाल को तोड़ा, बल्कि इसमें शामिल अधिकारियों और कर्मियों पर भी कठोर कार्रवाई की. जिससे बालू माफिया समेत अधिकारियों में भी खौफ का माहौल बना हुआ है. पुलिस द्वारा दर्जनों छापेमारी कर सैकड़ों ट्रकों, ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों को जब्त किया. साथ ही कई अवैध बालू डंपिंग स्थलों को ध्वस्त किया गया. पुलिस प्रशासन ने पारदर्शिता बरतते हुए विभागीय स्तर पर जांच कर उन पदाधिकारियों को चिन्हित किया जो माफियाओं से मिले हुए थे और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की. वरीय एसपी ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिले को बालू माफिया मुक्त बनाने की दिशा में यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष में कुल 556 कांडों का निष्पादन हुआ. जिसमें 489 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. 972 वाहन जब्त हुए. कुल 17.69 लाख सीएफटी बालू जब्त हुआ. इसके अलावे 39.70 करोड़ का जुर्माना वसूला गया. बालू माफियाओं से सांठगांठ में कुल 45 पुलिस पदाधिकारी पर भी गाज गिर चुकी है. जिसमें एक पुलिस निरीक्षक, 18 पुलिस अवर निरीक्षक, छह सहायक अवरनिरीक्षक, दो पीटीसी, दो हवलदार, 13 सिपाही तेरह व तीन सिपाही चालक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel