भेल्दी. डबरा नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. सातवीं का छात्र मृतक पीयूष कुमार (10 वर्ष) भेल्दी थाने के हकमा पूरब टोला गांव के रामपाल राय का पुत्र था. शुक्रवार को पढ़ने के लिए वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय हकमा गया था. वह सातवीं कक्षा का छात्र था. आधे समय के बाद वह कुछ बच्चों के साथ डबरा नदी में स्नान करने के लिए चला गया और स्नान करते समय वह डूब गया. काफी खोजबीन के बाद परिजनों को पता चला कि वह स्नान करने के लिए नदी में गया हुआ था. इसके बाद उसके सहपाठियों से जानकारी ली गयी तो पता चला कि पीयूष उनके साथ नहीं है. इसके बाद घबराये हुए परिजन नदी किनारे पहुंचे और कुछ ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से निकाला गया. पीयूष को नदी से निकालने के बाद परिजन इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लाये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. छात्र पीयूष की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां अमिता देवी, दादा गणेश राय, दादी सरस्वती देवी, भाई प्रिंस कुमार व बहन निशा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते ही राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय, मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान, सरपंच धनंजय राय तथा कटसा पंचायत के पूर्व मुखिया मोहन राय तथा सीओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है