26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : जेपीयू में आरएसए का धरना, छात्रों ने विवि प्रशासन पर लगाये अनियमितता के आरोप

saran news : शोध छात्र संगठन आरएसए का एक दिवसीय धरना जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गयी.

छपरा. शोध छात्र संगठन आरएसए का एक दिवसीय धरना जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गयी. छात्र नेताओं ने अपने भाषण में विवि में हो रही अनियमितताओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की. छात्रों का कहना था कि स्नातक सत्र 2024-28 द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म नॉन कॉलेजिएट छात्र-छात्राओं का नहीं भरा गया है. वेबसाइट के गड़बड़ी के कारण जो छात्र फॉर्म नहीं भर सके नहीं उनके फॉर्म भरने का डेट निकाला जाये. स्नात्तकोत्तर सत्र 2023-25 प्रथम समेस्टर का नामांकन के एक महीना के अंदर परीक्षा फॉर्म भरा दिया गया. एक दिन भी वर्ग संचालन नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में विभाग को निर्देशित किया जाये की स्पेशल क्लास चलाया जाये. स्नातक तृतीय खंड 2021-24 एवं 2022-25 की परीक्षा हुए दो महीने से अधिक हो गये अभी तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ है. रिजल्ट का प्रशासन जल्द से जल्द किया जाये. स्नातक तृतीय खंड 2020-23 के पेंडिंग रिजल्ट अभी तक सुधार नहीं हुआ है. कई छात्र-छात्राओं का छह महीने से अधिक हो जा रहा है. डिग्री अप्लाइ किये हुए लेकिन समय से डिग्री नहीं दी जा रही है. ससमय डिग्री दी जाये. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उज्जवल कुमार सिंह, गुलशन यादव, परमेंद्र सिंह कुशवाहा, परमजीत सिंह कुशवाहा, विकास सिंह, अबुल हसन सोनू, सोनू सिंह, सुनील सिंह,अफजल, जय राम विशाल, सौरभ कुमार गोलू, दीपा पांडेय, इशा मिश्रा, सुरेंद्र बैठा , केदार राम, रंजीत पासवान, राहुल यादव, संजय यादव समेत अन्य कार्यकर्त्ताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel