अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के अपहर गांव से गुरुवार की देर शाम परिछावन में जा रहे महिलाओं साथ रास्ता को लेकर दो समुदाय के बीच मारपीट की सूचना पर सारण एसपी व जिलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले पर काबू पाया. वहीं इस मामले में एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अपहर गांव से बारात निकल रही थी जिसके लिए परिछावन में महिलाएं शामिल थी. उसी रास्ते से साइड को लेकर बात विवाद बढ़ गयी और देखते देखते मारपीट भी शुरू हो गयी. जिसमें दो लोग घायल हो गये. दो समुदाय के बीच मारपीट की सूचना जिला के वरीय पदाधिकारियों को मिलते ही जिलाधिकारी सारण अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया. वरीय पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद मामाला शांत हुआ. जख्मी को इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. संबंधित कर्मियों को निष्पक्षता एवं तत्परता से जांच करते हुए दोषियों की पहचान कर विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पुलिस कैंप कर रही है वर्तमान में स्थिति सामान्य है. वहीं अमनौर थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. इस मामले में एक पक्ष कुरैशा खातून ने गांव के ही छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद गोलू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है