छपरा. होमगार्ड के लिए जारी शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 21 जून को जिला प्रशासन के संज्ञान में एक वीडियो आया है. वायरल वीडियो में महिला अभ्यर्थी को लॉन्ग जंप करते हुए दिखाया गया है. जंप के बाद तय की गयी दूरी को आरएफआइडी मेजरमेंट सिस्टम से मापने के क्रम में जो तख्ती जंप पॉइंट पर रखी जाती है, उसे बढ़ाकर रखने एवं अभ्यर्थी को अनुचित रूप से अधिक अंक प्राप्त होना प्रतीत होता है. जिसकी जांच शुरू हो गयी है.
डीडीसी की अध्यक्षता में गठित जांच टीम ने दी रिपोर्ट
इस मामले की जांच शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के वरीय पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त एवं लॉन्ग जम्प इवेंट के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा की गयी. जांच दल ने वायरल वीडियो, ऑफिशियल वीडियो फुटेज की जांच एवं उक्त टेबल पर प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मियों से पूछ-ताछ के आधार पर यह पाया गया कि वायरल वीडियो में दिख रही विसंगति सत्य है. ऐसे में इस विसंगति के लिए दोषी पदाधिकारी या कर्मी की जवाबदेही तय करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. अभ्यर्थी की फिर से होगी फिजिकल परीक्षाअभ्यर्थी का लॉन्ग जंप परीक्षण उपरोक्त कारणों से विधिसम्मत नहीं रहने के कारण उक्त अभ्यर्थी का लॉन्ग जंप परीक्षण पुनः दिनांक 23 जून को आयोजित कराने का निर्णय जिला चयन समिति द्वारा लिया गया है. अभ्यर्थी को इस आशय की सूचना नोटिस के माध्यम से दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है