24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : वोटर सत्यापन कार्य में लापरवाही पर सोनपुर के शिक्षक सस्पेंड

saran news : जीविका दीदियों को डीएम ने पढ़ाया वोटर सत्यापन का पाठ, कहा- निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को एक तरफ जहां जीविका दीदियों को वोटर सत्यापन का पाठ पढ़ाया, वहीं चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले सोनपुर के एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया.

इस कार्रवाई के बाद से जिले के सरकारी कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. डीएम ने कहा कि जीविका दीदियां आज के समय में समाज की एक बेहतर कड़ी बन चुकी हैं, जो विकास योजनाओं में अपना अहम योगदान दे रही हैं. सारण जिले की जीविका दीदियां पहले से बहुत सशक्त हुई हैं. अब आप इतनी साहसी हो चुकी हैं कि मुख्यमंत्री के सामने भी सहजता से अपनी बात रखती हैं. भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में आयोजित जीविका के उन्मुखीकरण कार्यशाला में डीएम ने गहन पुनरीक्षण अभियान को बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाया. प्रारंभ में डीएम ने वार्ता शुरू करने के लिए जीविका दीदियों से प्रश्न पूछ कर विषय प्रवेश किया. उन्होंने उदाहरण के तौर पर उनसे ही पूछा कि आपका मायका कहां है और विवाह कहां हुआ है. ऐसे में आप अपना गणना फॉर्म कैसे भरेंगी. महिला मतदाताओं को लेकर विभिन्न भ्रांतियों को उन्होंने सटीकता के साथ स्पष्ट किया. डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है. साल में तीन बार इसका संचालन सतत चलता रहता है. गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अंतर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है.

वोटर लिस्ट में जिनका भी नाम है, सबको फॉर्म भरना है

डीएम ने कहा कि 2025 में प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल है सभी को प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है. यह कार्य निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए करना आवश्यक है. निर्वाचन कार्य में सबको सहयोग करना है. किसी भी तरह के लापरवाही नहीं करनी है.

दीदियों का मिले सहयोग, तो लक्ष्य आसान हो जायेगा

जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है. यदि आपका सहयोग मिल जाये तो कोई भी अभियान या लक्ष्य असंभव नहीं है. फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं. अभी 19 दिन शेष है. मगर आप फिल्ड में उतर जाएं तो कार्य महज पांच दिन में पूरा हो सकता है. उन्होंने ने 2003 की मतदाता सूची के साथ अन्य मान्य दस्तावेज की जानकारी विस्तार से दी. उन्होंने कहा कि दस्तावेज पर बहुत ध्यान न देकर भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म वापस लेकर बीएलओ से अपलोड कराने पर फोकस करें. दावा-आपत्ति के समय बाद में कागजात देने का समय होगा. मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि आपको बीएलओ के साथ वॉलंटियर के रूप में भी लगाया गया है. पहले अपने परिवार और आसपास का फॉर्म भरवाये. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, डीपीएम जीविका अरुण कुमार, ओएसडी मिंटू चौधरी आदि उपस्थित थे.

चुनाव कार्य में लापरवाही शिक्षक को पड़ी महंगी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पूरे राज्य में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी है. इस कार्य में सभी बीएलओ के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी सक्रिय सहयोग दे रहे हैं, ताकि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूरा किया जा सके. सोनपुर अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बतरौली-01 के विशिष्ट शिक्षक जिवेंद्र कुमार सिंह द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इनके असहयोग के कारण पुनरीक्षण कार्यक्रम बाधित होने के कारण इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गयी थी. निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में असहयोग को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर के प्रतिवेदन के आधार पर डीएम ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश डीइओ सारण को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel