छपरा. सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और उनके कार्यालय की कार्यशैली के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा है कि यदि 20 मई तक शिक्षकों को राघवेंद्र शर्मा बनाम राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में प्रोन्नति का लाभ नहीं दिया गया, तो 24 मई को डीइओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन और विशाल धरना आयोजित किया जायेगा. दिनेश कुमार सिंह ने कई लंबित मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की है कि नियोजित शिक्षकों के इपीएफओ अंशदान की राशि शीघ्र उनके खातों में जमा की जाये. विशिष्ट शिक्षकों का पांच माह का लंबित वेतन, वेतन निर्धारण में भेदभाव, और वेतन भुगतान संबंधी समस्याओं का निपटारा जल्द हो. पथ निर्माण विभाग द्वारा जारी दूरी प्रमाण पत्र के आधार पर शहरी आवास भत्ता का लाभ सभी पात्र शिक्षकों को दिया जाये. महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, चिकित्सा भत्ता, मातृत्व अवकाश, और प्रशिक्षण तिथि से अंतर वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाये. यूटीआइ पेंशन स्कीम से आच्छादित शिक्षकों को अप्रैल 2013 से अगस्त 2020 तक राज्य सरकार द्वारा देय 200 रुपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान किया जाये. वर्ष 2014 से लंबित अनुकंपा नियुक्ति मामलों को तत्काल निष्पादित किया जाये. कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सख्त रोक लगाई जाये. वहीं संघ के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि बार-बार अनुरोध के बावजूद डीइओ कार्यालय की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है. अपर मुख्य सचिव के स्पष्ट निर्देश के बावजूद शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. इससे शिक्षकों में नाराजगी और आक्रोश बढ़ता जा रहा है. संघ ने बताया कि इस प्रस्तावित आंदोलन की सूचना डीइओ, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, निदेशक प्राथमिक शिक्षा तथा अपर मुख्य सचिव को भी भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है