छपरा. 21 जून को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में नियोजित, नियमित और विशिष्ट शिक्षक एक दिवसीय आंदोलन करेंगे. इस आंदोलन के माध्यम से शिक्षक अपनी सात सूत्री प्रमुख मांगों को लेकर सरकार के समक्ष अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इन मांगों में नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति देने, विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ देने, शनिवार को विद्यालय को आधे दिन संचालित करने, ऑनबोर्डिंग की समस्या का प्रदेशव्यापी समाधान करने, विशिष्ट शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण विशेष कैंप के माध्यम से कराने, सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन हर माह के प्रथम सप्ताह में भुगतान सुनिश्चित करने तथा बकाया वेतन और अन्य बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करना शामिल है. बैठक में मौजूद शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुये कहा कि वर्षों से शिक्षकों की समस्याएं अनदेखी की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शिक्षकों की जायज़ मांगों पर सकारात्मक और त्वरित कार्रवाई नहीं की तो यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से और उग्र रूप लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है