26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता सदर अस्पताल में भर्ती

कोपा थाना क्षेत्र के टड़वा पोझिया में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. गांव में रहने वाले चार युवकों ने पहले युवती का अपहरण किया, सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

जलालपुर. कोपा थाना क्षेत्र के टड़वा पोझिया में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. गांव में रहने वाले चार युवकों ने पहले युवती का अपहरण किया, सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपितों ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. शाम को हिम्मत जुटाकर पीड़िता परिजनों के साथ कोपा थाना पहुंची. हालाकि पीड़िता की नाजुक स्थिति को देखते हुए थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. उधर पुलिस का कहना है पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयीयी है. आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार, चारों युवकों ने गांव से काफी दूर किशोरी को झाड़ियाें वाले इलाके में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि एक युवक ने उसके बाल पकड़ रखे थे, जबकि दो लोगों ने उसके हाथों को दबोच रखा था. किशोरी मदद के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन मदद के लिए वहां कोई नहीं पहुंचा. बाद में किशोरी की हालत नाजुक देखते हुए सभी वहां से फरार हो गये.

शादी की नीयत से युवती का अपहरण, चार पर मामला दर्ज

तरैया. थाना क्षेत्र के लौंवा गांव में शादी की नीयत से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में युवती की मां ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चकिया के मिंटू कुमार, राजकुमार राय, लीलावती देवी और पिपरा के नीतेश कुमार को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर जेवर और पैसे सहित भगा ले गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कोचिंग गयी छात्रा लापता अपहरण की आशंका में केस

दरियापुर. थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया छात्रा कोचिंग जाने के बाद लापता हो गयी. परिजनों ने जब खोजबीन की तो पता चला कि वह कोचिंग पहुंची ही नहीं थी. परिजनों को आशंका है कि किसी ने शादी की नीयत से उसे भगा लिया है. छात्रा के पिता ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel