21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : दोस्तों के साथ पोखर में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत

saran news : पोखर में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के तकथ भिठ्ठी गांव की है. मृतक स्थानीय शिवजी महतो का पुत्र प्रियांशु कुमार 11 वर्षीय है

बनियापुर. पोखर में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के तकथ भिठ्ठी गांव की है. मृतक स्थानीय शिवजी महतो का पुत्र प्रियांशु कुमार 11 वर्षीय है.

घटना के शुक्रवार की दोपहर बाद की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रियांशु अपने मित्रों के साथ खेलते-खेलते घर से कुछ ही दूर पर स्थित पोखर की तरफ गया था. जहां नहाने के दौरान अधिक गहरायी में चला गया और डूबने लगा. उसके साथ गये दोस्त इस घटना को देखकर चिखने-चिल्लाने लगे. इसके बाद आसपास के ग्रामीण जुटे तबतक किशोर की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के प्रयास से शव को बाहर निकाला गया. मौके पर उपस्थित जिलापार्षद प्रतिनिधि बिजेंद्र सिंह एवं मुखिया प्रतिनिधि शंभु सिंह द्वारा मामले की सूचना बनियापुर थाना एवं अंचलाधिकारी की दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कारवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार ने बताया कि आवश्यक कारवाई पूरी होने के बाद पीड़ित परिवार को प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी.

परिजनों की चीख-पुकार से माहौल हुआ गमगीन

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. प्रियांशु दो भाई और दो बहन में सबसे छोटा था. जो परिवार मे सबका दुलार था. वह इसी वर्ष पांचवीं कक्षा उतीर्ण छठी कक्षा में नामांकन कराने के लिए एक दिन पूर्व ही प्राथमिक विद्यालय तकथ भिठ्ठी से स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेकर आया था. आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार की माली हालत काफी दयनीय है. जैसे-तैसे परिवार का भरण-पोषण होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel