स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकित छात्राओं का हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम सीबीसीएस सिलेबस व शैक्षणिक कार्यक्रमों की मिली जानकारी नोट-फोटो नंबर 17 सीएचपी 4 है, कैप्शन होगा- कार्यक्रम में मौजूद अतिथि नोट-फोटो नंबर 17 सीएचपी 5 है, कैप्शन होगा-कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व छात्राएं प्रतिनिधि, छपरा. जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में गुरुवार को स्नातक सीबीसीएस सत्र 2025-29 के नव नामांकित छात्राओं के लिए ओरियंटेशन प्रवर्तन-2025 का आयोजन प्राचार्या डॉ किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन लोकनायक जयप्रकाश नारायण को पुष्पांजलि अर्पित कर हुई. तत्पश्चात संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विनोद चौधरी द्वारा मंगलाचरण किया गया. प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में जेपीएम महाविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में बताते हुए महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए छात्राओं को अपने विषय-प्रवीण शिक्षकों के माध्यम से ज्ञान के राह पर अग्रसर होने के लिए उत्साहित किया. उन्होंने सभी छात्राओं को यह आश्वासन दिया कि जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में छात्राओं के किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए महाविद्यालय प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा. अंत में उन्होंने छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापिका डॉ शबाना परवीन मालिक एवं हिन्दी विभाग की एसोसिएट प्राध्यापिका डॉ रेखा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से छात्राओं को पाठ्यक्रम के संरचना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा महाविद्यालय में हुए विभिन्न शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को एक झांकी दिखायी तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी के लिए प्रेरित किया. तत्पश्चात सहायक प्राध्यापिका डॉ शिखा सिंन्हा, इतिहास विभाग, चंचल कुमारी, अंग्रेजी विभाग एवं डॉ प्रियंका मिश्रा, रसायन शास्त्र विभाग ने छात्राओं को क्रमशः सामाजिक विज्ञान, मानविकी एवं विज्ञान के विभिन्न विषयों के महत्व को बताते हुए जीवन तथा मानव समाज के विकास में इन विषयों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. विभागवार सभी शिक्षकों ने छात्राओं से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें बड़ी संख्या में प्रतिदिन कॉलेज आने के लिए प्रेरित किया. अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य ने राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ सोनाली सिंह को बधाई दी. धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ओम प्रकाश के द्वारा किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षाकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है