सोनपुर. उदासीन बड़ा अखाड़ा के मुखिया महंत दुर्गा दास ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित लोक सेवा आश्रम परिसर मे बातचीत के दौरान कहा कि उदासीन संप्रदाय सनातन धर्म और भारतीय सभ्यता संस्कृति संरक्षक है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा के संकल्प के साथ वर्षों से उदासीन संप्रदाय सनातन धर्म का अलख जगाता आ रहा है. साथ ही उदासीन संस्था की धर्म का प्रचार-प्रसार भी कर रहा है. उन्होंने कहा कि राजा-रजवाड़ों से लेकर वर्तमान व्यवस्था तक संतों ने ही भारतीय सभ्यता संस्कृति के साथ-साथ धर्म की रक्षा करने का काम रहा है. सनातन धर्म और उदासीन सम्प्रदाय की नीतियों का प्रचार-प्रसार करते हुए दल के मुखिया महंत दुर्गा दास एवं मुखिया महंत राम मोनी दास जी महाराज के नेतृत्व में 50 से अधिक संत लोक सेवा आश्रम मे धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. प्रयागराज श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा से 10 अप्रैल को यात्रा का शुभारंभ हुआ. इस दौरान देश के 10 उदासीन अखाड़ों, आश्रमों पर ठहराव हुआ. प्रयागराज से भदोई जिले के गोपी गंज, और यहां से बनारस, आजम गढ़, कप्तानगंज, देवगांव, गाजीपुर , बलिया, सारण के जलालपुर, मशरख, मढ़ौरा, रहीमपुर, सोनपुर 12 मई को पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है