दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप गुरुवार को हुए ऑटो दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी सहित तीन अन्य लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला मुहम्मदपुर निवासी 68 वर्षीय इदरीस मिया के रूप में हुई है. घायलों में बेला मठिया के मो सोहराब व गाजी मियां की पत्नी असगरी खातून को परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. वहीं इदरीस मियां की पत्नी सलमा खातून का इलाज निजी चिकित्सकों द्वारा कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इदरीस मिया अपनी पत्नी और मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ मशरक स्थित अपने साढ़ू के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान दिघवारा-भेल्दी मुख्य पथ पर रसूलपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को चकमा दे दिया. टक्कर से बचने के प्रयास में चालक ने ऑटो को तेजी से बाईं ओर मोड़ दिया, जिससे ऑटो असंतुलित होकर पलट गया और सभी सवार लोग घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इदरीस मिया ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. परिजनों के अनुसार, इदरीस मिया हाल ही में एक ऑटो खरीदा था, जिसे चलाकर वह अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. उसका एक ही बेटा है साहबाज मिया, जो बाहर मजदूरी करता है. पिता की मौत की खबर मिलने पर पत्नी सलमा खातून बेहोश हो गयी. जिनका इलाज अब भी जारी है. इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है