डोरीगंज/छपरा. छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गेट के पास स्थित 33 हजार केवीए क्षमता वाला हाईटेंशन विद्युत पोल पूरी तरह झुक चुका है. यह झुकाव इतना खतरनाक हो गया है कि यह कभी भी समीप की दुकानों या मुख्य सड़क पर गिर सकता है, जिससे भारी जानमाल की क्षति हो सकती है. पोल के नीचे बनी सीमेंटेड सड़क में भी दरारें साफ दिखायी दे रही हैं, जो संकेत दे रही हैं कि पोल की नींव अब कमजोर हो चुकी है. इसके बावजूद संबंधित विद्युत विभाग की चुप्पी और निष्क्रियता कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
स्थानीयों की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है विभाग
स्थानीय दुकानदारों और निवासियों का कहना है कि उन्होंने इस खतरे को लेकर क्षेत्रीय जूनियर इंजीनियर से लेकर विभाग के वरीय अधिकारियों तक को कई बार सूचना दी, लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचा है. दुकानदार असद इमाम, अजय कुमार सिंह और मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी दुकानें इसी खतरनाक पोल के पास हैं और हर दिन उनके लिए जान जोखिम में डालना मजबूरी बन चुका है. उनका कहना है कि, पोल अब केवल एक खंभा नहीं, बल्कि सिर पर मंडराती मौत बन चुका है. मेडिकल दुकानदार सुधांशु चौरसिया ने सवाल उठाया कि जब झुकाव इतनी स्पष्टता से दिख रहा है, तो क्या विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है