28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : भोज में शामिल होने गये युवक की बाइक चोरी

Saran News : खैरा थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी आलोक कुमार की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना उस समय घटी जब आलोक कुमार एक तिलक समारोह में भोज खाने गये थे.

नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी आलोक कुमार की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना उस समय घटी जब आलोक कुमार एक तिलक समारोह में भोज खाने गये थे. जब वे भोज से लौटे तो उनकी बाइक मौके से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने खैरा थाना में इसकी लिखित शिकायत दी.

पीड़ित आलोक कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि वह एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. उन्होंने बाइक समारोह स्थल के पास खड़ी की थी. लेकिन चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बाइक चुरा ली और फरार हो गये. खैरा थाना पुलिस ने आलोक कुमार के आवेदन के आधार पर चोरों के खिलाफ प्राथमिकी कर ली है. वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि प्राथमिकी कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

फरीदपुरा में मारपीट में चार पर दर्ज हुई प्राथमिकी

तरैया. थाना क्षेत्र के फरीदपूरा गांव में हुई मारपीट की घटना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. इस संबंध में चन्द्रिका राम की पत्नी राजकुमारी देवी ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें में गोविंदा कुमार, गोविंदा राय,विमल कुमार, विपिन कुमार को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे घर बहुभोज लोगों को खाना खिलाया जा रहा था. तभी लाइन कट गया तो सभी आरोपित व्यक्ति आये और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए बोले कि तुमलोगों के चलते आर्केस्ट्रा बंद हो गया है. बोले कि जनरेटर चालू कर रहे है तबतक मारपीट कर घायल कर दिये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel