नगरा. मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के भलुही गांव में आयोजित महायज्ञ और शिव-पार्वती की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया. वहीं पटेढ़ा चौक पर उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे. भाजपा नेता व तकिया पंचायत के मुखिया शैलेश कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल- माला, अंगवस्त्र और जयकारों के साथ स्नेहिल स्वागत किया. इस दौरान पूरा इलाका जय श्रीराम हर हर महादेव और भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा. उन्होंने इस दौरान कहा आप सभी से प्राप्त स्नेह और सम्मान मेरे लिए अमूल्य है. इस आत्मीय स्वागत और सत्कार के लिए मैं कार्यकर्ता बंधुओं का हृदय से धन्यवाद करता हूं. उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल के 11 वर्षों में 51वीं बार बिहार आ रहे हैं. आगामी 20 जून को प्रधानमंत्री सिवान में जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सिवान पहुंचकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, बिहार के लिए कोई न कोई सौगात जरूर लेकर आते हैं. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ महाराजगंज लोकसभा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी उपस्थित थे. उनके आगमन पर पटेढ़ा चौक पर जोरदार स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है