दिघवारा
. दिघवारा के चकनूर के सामने गंगा नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से हुई तीन लोगों की मौत के बाद सोमवार की रात तीनों शव मृतक असीम के घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. मृतक असीम, अभिषेक और सूर्यांश के पार्थिव शरीर एक साथ घर लाये गये, जहां परिजनों और ग्रामीणों के करुण क्रंदन से वातावरण गमगीन हो उठा. तीनों शवों के एक साथ पहुंचते ही मृतक असीम के घर में कोहराम मच गया. परिजन, रिश्तेदार और पड़ोसी सभी स्तब्ध और गम में डूबे थे. वहीं पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर रात तीनों शवों को चकनूर के उसी गंगा घाट पर ले जाया गया, जहां दिन में हादसा हुआ था. मृतक असीम के बड़े भाई गोपाल प्रसाद ने तीनों शवों को मुखाग्नि दी. एक ही स्थान पर सजायी गयी तीन चिताएं और वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों की आंखें नम थीं. इस दुखद संयोग को भाग्य की विडंबना बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर सुबह परिजन अपनों की तलाश में बेचैन थे, उसी जगह रात में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया. घाट पर मौजूद हर व्यक्ति की जुबान पर केवल एक ही बात थी इतनी बड़ी त्रासदी, एक ही परिवार के लिए कैसे सहन हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है