अमनौर. अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह गांव स्थित नहर के किनारे बुधवार की शाम एक नाबालिग युवती का शव पेड़ से लटकता पाया गया. मृतका की पहचान गोसाखाप गांव निवासी रामपुकार गिरी की 16 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. लवली की मां कलावती देवी ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि बुधवार को मेरी बेटी यह कहकर घर से निकली थी कि छपरा जा रही है और जल्द लौट आयेगी. लेकिन देर रात तक जब वह नहीं लौटी तो हमने खोजबीन शुरू की. तभी पकड़ी डीह गांव के लोगों से सूचना मिली कि एक लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ है. जब वहां पहुंचे तो देखा कि वह मेरी ही बेटी थी. कलावती देवी ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने पढ़ाई को लेकर बेटी को डांटा-फटकारा था. संभवतः इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि परिजनों की ओर से किसी प्रकार की आपराधिक आशंका जाहिर नहीं की गयी है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है