छपरा. मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर मोहल्ले में रविवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिये जाने पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास शुरू किया. शव की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी गांव निवासी दरवेश महतो के 20 वर्षीय पुत्र सोनू महतो के रूप में की गयी. पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना को लेकर मृतक के पिता दरवेश महतो ने बताया कि उनका बेटा मजदूरी करता था और कुछ दिनों पहले कमाने के उद्देश्य से घर से निकला था. इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं था. उन्होंने यह भी बताया कि सोनू नशे का आदी था, लेकिन उसकी मौत कैसे हुई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की मौत संदेहास्पद प्रतीत हो रही है. मौत के पीछे असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव हो सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है