सोनपुर. सोनपुर के कालीघाट पर स्नान के दौरान डूबे युवक रोहन शर्मा का शव तीसरे दिन नाविकों ने बरामद कर लिया. मृतक रोहन शर्मा, उम्र 22 वर्ष, वैशाली जिले के ताजपुर खारिक पोस्ट देसरी थाना के मूल निवासी था, जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ हाजीपुर के चौहट्टा में रह रहा था.घटना बीते सोमवार की है जब रोहन स्नान के लिए कालीघाट आया था और उसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई थी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया लेकिन शव बरामद करने में असफल रहा.सोमवार से लेकर बुधवार तक लगातार तीन दिनों तक एसडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी मे कालीघाट से गांधी सेतु पटना के खोचकला क्षेत्र तक सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शव का कोई सुराग नहीं मिला तो एसडीआरएफ कि टीम अपने सहयोगियों के साथ बोट लेकर मढ़ौरा के लिए चल पड़े. जब की शव काली घाट के पास ही तैरता हुआ नाविको ने देखा.मृतक रोहन शर्मा इंजीनियरिंग का छात्र था और पटना में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था. वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. परिवार में एक बड़ी बहन और मां हैं, जबकि पिता मुंबई में वेल्डिंग का काम करते हैं. वहीं स्थानीय नाविक सुरेन्द्र सहनी, सोनी सहनी, चंदेश्वर सहनी, सिपाही सहनी ने संध्या बेला में श्मशान घाट पर शव देखा और लोगो को खबर किया खबर पाते के साथ परिजन दौड़ कर नारायण शर्मा, पवन शर्मा, रोहित शर्मा पहुंच शव को एंबुलेंस से हाजीपुर ले गए. जहां परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए बुधवार को हाजीपुर के कोनहारा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया.स्थानीय समाजसेवी लालबाबू पटेल ने प्रशासन से मांग की है कि काली घाट के सबसे उत्तर सीढ़ी घाट के पास खतरनाक सुरंग है उसके पास खतरा का बोर्ड लगाया जाए एवं सोनपुर क्षेत्र में स्थायी रूप से गोताखोरों की व्यवस्था की जाए और एसडीआरएफ की टीम को यहां तैनात किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है