छपरा. सारण के प्रीमियर कॉलेज के रूप में चर्चित राजेंद्र महाविद्यालय का कायाकल्प होनेवाला है. लगभग 62 करोड रुपये की लागत से कई संकायों की बहुमंजिला बिल्डिंग तैयार होंगी. शानदार ऑडिटोरियम का भी निर्माण होगा. अन्य आधुनिक सुविधाएं भी बहाल होंगी. कॉलेज प्रशासन ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है. बताया तो यह भी जा रहा है कि सावन महीने में इसके निर्माण की शुरुआत हो जायेगी और निर्माण का शिलान्यास जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति या राज्य स्तर के बड़े नेता या मंत्री कर सकते हैं.
साइंस पढ़ाई के लिए चर्चित रहा है राजेंद्र महाविद्यालय
राजेंद्र महाविद्यालय की चर्चा राज्य और पूरे देश में यहां मौजूद साइंस एजुकेशन की बेहतर व्यवस्था को लेकर की जाती थी. धीरे-धीरे इसके गुणवत्ता में कमी आयी और इसके अस्तित्व पर भी खतरा उत्पन्न हो गया था, लेकिन वर्तमान कुलपति और राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य ने इसे संवारने का बीड़ा उठाया. आज के समय में राज्य सरकार ने इसके कायाकल्प के लिए लगभग 62 करोड रुपये की स्वीकृति दे दी है. इस भवन का निर्माण राज्य सरकार की एजेंसी ही करेगी. सूत्रों के अनुसार इस राशि से विज्ञान और कला संकाय के भवन तैयार होंगे. इसके अलावा सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑडिटोरियम का भी निर्माण होगा. सभी बुनियादी सुविधाएं बहाल की जायेंगी.
यह स्थान किया गया है चयनित
राज्य सरकार द्वारा कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए स्वीकृत 61 करोड़ 42 लाख 83 हजार रुपये की राशि आवंटित हुई है. राज्य कैबिनेट ने फरवरी 2025 में राजेन्द्र कॉलेज के ढांचागत विकास के लिए बड़ी राशि की मंजूरी दी थी. भवन निर्माण एवं अन्य संरचनात्मक विकास कार्यों के लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है और राज्य सरकार से स्वीकृत भी है. कार्यान्वयन की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंपी गयी है. कॉलेज परिसर के उत्तरी छोर पर स्थित भूमि, जो नए भवन निर्माण के लिए चयनित और स्वीकृत है. यह पूरा कैंपस खाली है और पशुओं के लिए चरागाह है. असामाजिक तत्वों का अड्डा है. इस साइड में भवन तैयार हो जाने से कॉलेज की सुरक्षा भी बेहतर हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है