24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : डीएनबी एनेस्थीसिया कोर्स की मान्यता को लेकर सदर अस्पताल में केंद्रीय टीम ने की जांच

सदर अस्पताल, छपरा में शनिवार को डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) एनेस्थीसिया कोर्स की मान्यता के लिए राष्ट्रीय स्तर की केंद्रीय जांच टीम ने निरीक्षण किया.

छपरा. सदर अस्पताल, छपरा में शनिवार को डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) एनेस्थीसिया कोर्स की मान्यता के लिए राष्ट्रीय स्तर की केंद्रीय जांच टीम ने निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं, संसाधनों, विभागीय व्यवस्थाओं और फैकल्टी की उपलब्धता का सूक्ष्मता से अवलोकन किया. विशेष रूप से ऑपरेशन थिएटर, आइसीयू, चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता, केस लोड, प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा रिकॉर्ड संधारण की स्थिति का गहन निरीक्षण किया गया. टीम ने डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ से संवाद कर आवश्यक जानकारियां भी प्राप्त कीं. साथ ही छात्रहित में शैक्षणिक मानकों की पूर्ति की स्थिति को भी परखा गया. इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि डीएनबी एनेस्थीसिया कोर्स की मान्यता मिलने से जिले के चिकित्सा क्षेत्र को नयी दिशा मिलेगी. इससे प्रशिक्षित डॉक्टर तैयार होंगे और मरीजों को उन्नत एनेस्थीसिया सेवाएं उपलब्ध होंगी. केंद्रीय टीम की जांच रिपोर्ट जल्द ही एनबीइ को भेजी जायेगी, जिसके आधार पर कोर्स की मान्यता को लेकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. यदि मान्यता प्राप्त होती है तो यह छपरा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. इस अवसर पर डॉ निशा कुमारी, डॉ सीमा कुमारी, डॉ सीमा सिंह, डॉ अनुज कुमार वर्मा, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लिपिक बंटी रजक सहित कई अन्य मेडिकल अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel