26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जिले में केंद्रीय टीम ने परखी स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत

Saran News : स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को परखने के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम सारण जिले के दौरे पर पहुंची.

छपरा

. स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को परखने के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम सारण जिले के दौरे पर पहुंची. इस टीम ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा कर न केवल उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की, बल्कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभाव और कार्यान्वयन की भी गहन पड़ताल की. टीम ने दौरे की शुरुआत छपरा सदर अस्पताल से की, जहां सबसे पहले अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कालाजार उन्मूलन को लेकर अब तक किये गये प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली गयी. टीम में एनसीवीबीडीसी के एडिशनल डायरेक्टर डॉ पीजे भूयान, एनएचएसआरसी के एडवाइजर डॉ मोना गुप्ता, एनएचएसआरसी के लीड कंसल्टेंट श्वेता राय शामिल थी. वहीं उनके साथ राज्य स्वास्थ्य समिति से डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा, मो मसऊद आलम शामिल थे. इसके बाद टीम ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, रक्तकोष, जांच प्रयोगशाला, कालाजार वार्ड, एनआरसी मेटरनिटी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर और पीआईसीयू का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जा रही सेवाएं, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण और ”भव्या पोर्टल” के जरिये पंजीकरण एवं इलाज की प्रक्रिया पर भी टीम ने गहरायी से जानकारी ली.

शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा: टीम ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मासूमगंज का भी निरीक्षण किया. यहां उपलब्ध मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं, स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात सेवाएं, टीकाकरण तथा दवा वितरण की स्थिति की जांच की गई. इसके अतिरिक्त टीम ने दिघवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शीतलपुर डीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मकेर प्रखंड के फुलवरिया और सोनपुर के अनुमंडलीय अस्पताल का भी दौरा किया.हर स्थान पर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच, मरीजों की संतुष्टि, स्टाफ की संख्या, उपकरणों की उपलब्धता और चिकित्सा प्रक्रिया की समीक्षा की गयी. हर स्थान पर टीम ने उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाएं, उपकरण, स्टाफ की उपलब्धता, मरीजों को दी जा रही सेवाओं, पंजीकरण व दवा वितरण प्रणाली की बारीकी से जांच की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आवश्यक फीडबैक लिया और कई सुझाव भी दिये.टीम ने दरियापुर प्रखंड के छोटका बनिया गांव में फील्ड विजिट कर वहां चल रहे कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की.टीम ने ग्रामीणों से बातचीत की और छिड़काव, रोगी की पहचान, समय पर उपचार, औषधि आपूर्ति, और जन-जागरूकता के उपायों की जानकारी ली. साथ ही यह भी जांचा कि प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की ओर से चिह्नित मरीजों को समुचित सुविधा दी जा रही है या नहीं.इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीआइओ डॉ सुमन कुमार, सीडीओ डॉ रत्नेश्वर प्रसाद, डीएस डॉ आरएन तिवारी, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएनई ब्रजेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी रजक, सहयोगी संस्था पिमराल, यूनिसेफ और सीफार के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel