24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सारण जिले में उद्योगों से गुलजार होगा चंवर और आबाद होगी बंजर भूमि

Saran News : सारण जिले के लिए औद्योगिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. जिले की चंवर और बंजर भूमि, जो अब तक उपेक्षित पड़ी थी, जल्द ही उद्योगों से गुलजार होगी.

छपरा. सारण जिले के लिए औद्योगिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. जिले की चंवर और बंजर भूमि, जो अब तक उपेक्षित पड़ी थी, जल्द ही उद्योगों से गुलजार होगी. राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में अमनौर प्रखंड के अरना मौजा में 70.05 एकड़ भूमि उद्योग विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस भूमि पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जायेगी. राज्य में अब तक जिन सात जिलों में औद्योगिक क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया था, उनमें सारण भी शामिल था. यह निर्णय सारण को औद्योगिक मानचित्र पर लाने की दिशा में पहला बड़ा कदम माना जा रहा है. अमनौर अंचल के इस चिह्नित क्षेत्र को औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जायेगा, जिससे हजारों लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे.

सारण भी राज्य के औद्योगिक विकास में करेगा भागीदारी

राज्य के अन्य शहरोंजैसे पटना, गया, मुजफ्फरपुरमें जहां औद्योगिक गतिविधियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं, अब सारण भी उसी राह पर बढ़ने को तैयार है. उद्योग विभाग को मिली जमीन पर निवेश के लिए इच्छुक कंपनियों को अवसर दिया जायेगा और फूड प्रोसेसिंग, वस्त्र उद्योग, पर्यटन, आदि क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशी जायेंगी. बिहार सरकार द्वारा आयोजित निवेशकों के सम्मेलन ””बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024”” में एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. राज्य सरकार निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही है, ताकि बिहार भी औद्योगिक विकास में अग्रणी राज्य बन सके.

उद्योग मंत्री का ट्वीट-सारण को मिला पहला औद्योगिक क्षेत्र

राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के क्रम में सारण के अमनौर अंचल के मौजा-अरना में 70.05 एकड़ भूमि को उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गयी है. यह सारण जिले का पहला औद्योगिक क्षेत्र होगा, जिससे न सिर्फ जिले में उद्योगों की स्थापना को बल मिलेगा, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी उत्पन्न होंगे. राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर इस पहल से जिले की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. पहले जहां सारण जैसे पिछड़े इलाके में उद्योग लगाने से निवेशक हिचकिचाते थे, अब राज्य सरकार की पहल से माहौल बदलता दिख रहा है. इस निर्णय से स्थानीय युवाओं को रोजगार और क्षेत्रीय विकास का बड़ा अवसर मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel