छपरा. छपरा नगर निगम की ओर से एक बार फिर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इस बार नगर निगम की कार्रवाई का मुख्य निशाना नालों पर बने अवैध निर्माण हैं, जिनके कारण जलजमाव और सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही है. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने इस संबंध में सदर एसडीओ को पत्र लिखकर अभियान के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है नालों की सफाई और यातायात के लिए जरूरी है यह कदम: नगर आयुक्त ने बताया कि नालों पर बने अतिक्रमण से न सिर्फ आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि नाले की नियमित सफाई भी बाधित हो रही है, जिससे जलजमाव की गंभीर स्थिति बन जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका अधिनियम की धारा 435(3) के तहत कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण हटाने के लिए पहले सूचना और चेतावनी दी जा रही है, इसके बाद बुलडोजर चलाया जायेगा. नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि जिनका अतिक्रमण चिन्हित क्षेत्रों में आता है, वे स्वयं अवैध निर्माण हटा लें, अन्यथा नगर निगम द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई की जायेगी और इसकी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी. इन सड़कों पर चलेगा बुलडोजर, तय हुईं तिथियां 13 जून भग्गी साह के दुकान से पूरब, शिवमहल खटाल के आगे तक 18 जून गांधी चौक से नेहरू चौक होते हुए गड़खा ढाला 20 जून डॉ एसके पांडेय से दक्षिण, भरत मिलाप चौक रोड 25 जून धर्मनार्थ मंदिर गेट से गुदरी राय चौक तक 27 जून मौना चौक से साढ़ा ढाला, योगिनिया कोठी रोड 02 जुलाईशिव बाजार लेबर चौक से कोर्ट देवी मंदिर तक 04 जुलाई गुदरी बाजार, शिवजी तेली दुकान से मेन रोड तक 09 जुलाईम्युनिसिपल चौक शौचालय से योगिनिया कोठी होते हुए साढ़ा ढाला मछली मार्केट तक (दोनों तरफ)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है