गड़खा. एनएच-722 पर मैकी गांव के समीप सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, तीन बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक सवार को पिस्टल दिखाकर उसकी सोने की चेन, दो अंगूठी, पर्स आदि लूट लिये और केवानी नदी पुल के रास्ते धर्मबागी की ओर फरार हो गये.
पीड़ित की पहचान कटसा गांव निवासी रविंद्र राय के रूप में हुई है, जिन्होंने घटना की सूचना तत्काल गड़खा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.रविंद्र राय ने गड़खा थाना में छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है.कोपा बाजार से फरार प्रेमी युगल गिरफ्तार
दाउदपुर (मांझी). दाउदपुर पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान में एक युवक समेत युवती को कोपा बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 155/25 के मामले में मिली गुप्त सूचना के बाद घर प्रेम प्रसंग में फरार युवक और युवती को आखिरकार दो सप्ताह बाद गिफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस ने बताया कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनाइतपुर गांव निवासी सूरज राम ने विगत 8 जून को युवती के अपहरण करने का प्राथमिकी दर्ज कराया था जिसमे नामजद साधपुर बलि नीरज कुमार को आरोपित किया था. पुलिस इस मामले में दोनों परिजनों से पूछताछ कर रही थी कि अनुसंधान के दौरान युगल प्रेमी का ट्रेस मिलते ही पुलिस ने रविवार की संध्या हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर सोमवार सुबह युवती को 164 के बयान के लिए तथा युवक को कानूनी प्रक्रिया में न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है