छपरा. भारतीय जनता पार्टी की पूर्वी एवं पश्चिमी जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी संतोष पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाजपा के सदैव मार्गदर्शन रहे हैं. उन्होंने कश्मीर के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. एक देश एक निशान एक विधान के लिए उन्होंने अपने प्राणों कि आहुति दी थी. आज उन्हीं की देन है कि कश्मीर में अमन चैन कायम हो सका है. प्रधानमंत्री उनके सपनों को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं. सारण पूर्वी के सह प्रभारी अशोक सहनी ने कहा कि देश के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने उस समय मंत्री पद को ठुकरा दिया एवं देश की सेवा में लग गए. क्योंकि वे कांग्रेस के तुष्टिकरण की नीति को समझ गए थे. विधायक व पार्टी के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने कहा कि श्याम प्रसाद मुखर्जी के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शन का काम करते हैं. पूर्व विधायक विनय सिंह उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हर कार्यकर्ता को उनसे सीखना चाहिए. विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी युवाओं के मार्गदर्शक हैं. पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि वे दलित शोषित पिछड़ों के सच्चे हितैषी थे. मौके पर आयोजित कार्यशाला में सभी मंडल अध्यक्षों को बुथ सशक्तिकरण की जानकारी डिजिटल माध्यम से दी गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बृजमोहन सिंह की उपस्थिति में किया. संचालन महामंत्री विवेक कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह ने किया. इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, महामंत्री धर्मेंद्र साह, निरंजन शर्मा, विकास गुप्ता, खुशबू ठाकुर, चैतेन्द्र नाथ सिंह, अर्द्धेन्दु शेखर, भोला जी, मीरा देवी, सुनीता कुमारी, जीतू कुशवाहा, रामाशंकर शांडिल्य, राजीव सिंह, अभय कुमार सिंह, बलवंत सिंह, सत्यानंद सिंह, राजेश फैशन, धर्मेंद्र चौहान, अनुप कुमार, संस्कार कुमार, शुभम वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है